नगर निगम के खिलाफ तहबाजारी यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन
शिमला, 06 नवंबर (हि.स.)। शिमला नगर निगम के खिलाफ तहबाजारी यूनियन ने गुरुवार को मेयर कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्य सीटू के बैनर तले एकत्र हुए और मेयर की गैरमौजूदगी में कार्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
यूनियन का आरोप
तहबाजारी यूनियन का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन शहर से तहबाजारियों को जबरन हटाने का प्रयास कर रहा है। यूनियन का कहना है कि इससे सैकड़ों लोगों की आजीविका खतरे में पड़ रही है। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि नगर निगम शिमला के कमिश्नर द्वारा लगातार तहबाजारियों का सामान जब्त किया जा रहा है और उन पर जुर्माने लगाए जा रहे हैं।
कानूनी और न्यायिक दृष्टि
मेहरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तहबाजारियों को बसाया जाना चाहिए, लेकिन नगर निगम इसके विपरीत कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट की खुली अवहेलना की जा रही है।
यूनियन की चेतावनी
यूनियन ने चेतावनी दी कि जब तक मेयर और कमिश्नर मौके पर आकर उनकी बातें नहीं सुनते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। यूनियन ने नगर निगम से अनुरोध किया है कि कोर्ट के आदेशों का पालन करें और तहबाजारियों के पुनर्वास की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करें।




