शिमला में महिला समेत तीन चरस तस्कर गिरफ्तार
शिमला, 8 नवंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान में शिमला पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शिमला चरस तस्करी गिरफ्तारी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम महिला सहित तीन आरोपियों को चरस के साथ पकड़ा और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौपाल थाना क्षेत्र में महिला से बरामदगी
पहला मामला चौपाल थाना क्षेत्र से सामने आया। पुलिस ने वार्ड नंबर-1 में एक महिला रक्षा देवी की रिहाइश से तलाशी के दौरान 43.140 ग्राम चरस बरामद की। महिला पर NDPS अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कुपवी में युवक पकड़ा
दूसरा मामला कुपवी थाना क्षेत्र का है। एएसआई संत राम की टीम ने गश्ती के दौरान ढाडा नाला इलाके में मुनीश नामक युवक से 330 ग्राम चरस पकड़ी। युवक की उम्र 20 साल बताई गई है और उसके खिलाफ भी NDPS में मामला दर्ज हो चुका है।
छोटा शिमला में मीट शॉप मालिक गिरफ्तार
तीसरा मामला राजधानी के छोटा शिमला में सामने आया। पुलिस ने लोअर पंथाघाटी में झटका मीट शॉप मालिक कुलदीप चौहान से 36.21 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में भी NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में बरामद चरस कब्जे में ले ली गई है। शिमला चरस तस्करी गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।




