❄️ बिना बर्फ शिमला का विंटर सीजन ठंडा
हिमाचल की राजधानी शिमला में इस साल अब तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रिज और मालरोड पर वह रौनक गायब है, जिसके लिए शिमला मशहूर है। फिलहाल शहर के सिर्फ 20–25% होटल कमरे ही बुक हैं।
📉 नए साल के बाद गिरावट तेज
पर्यटन कारोबारियों के अनुसार नए साल के दौरान होटल ऑक्यूपेंसी करीब 90% थी, जो पिछले हफ्ते तक 70% रही। लेकिन मौजूदा सप्ताह में अचानक गिरावट आई और अब यह 20% के आसपास पहुंच गई है।
होटल संचालकों का कहना है कि शिमला आने वाले अधिकतर सैलानी बर्फ देखने की उम्मीद रखते हैं। जब बर्फ नहीं दिखती, तो वे जल्दी लौट जाते हैं या बुकिंग रद्द कर देते हैं।
🛍️ बाजार और टैक्सी कारोबार भी प्रभावित
लोअर बाजार के व्यापारी तरुण राणा बताते हैं कि ऊनी कपड़ों और स्थानीय उत्पादों की बिक्री घट गई है। टैक्सी चालकों का कहना है कि ट्रिप कम होने से कई वाहन दिनभर खड़े रहते हैं।
🏨 होटल उद्योग पर दबाव
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा के मुताबिक, जनवरी में बर्फबारी न होना असामान्य है। इससे छोटे होटल, ढाबे, टैक्सी चालक और दुकानदार—सब प्रभावित हो रहे हैं।
⛷️ एडवेंचर टूरिज्म भी ठप
बर्फ न होने से स्नो-प्वाइंट्स, स्कीइंग और एडवेंचर गतिविधियां लगभग बंद हैं। कई पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं या शिमला में कम समय बिता रहे हैं।
🌨️ मौसम विभाग से मिली उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार 22–24 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी संभव है। अगर ऐसा हुआ, तो जनवरी के अंत और फरवरी में पर्यटन फिर रफ्तार पकड़ सकता है।




