दुर्ग: शिवनाथ नदी में बहा युवक, तलाश जारी
दुर्ग, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में बहा युवक योगेंद्र ठाकुर (28) का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक 12 वर्षीय बच्चा पुल पर खेलते हुए अचानक नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद युवक योगेंद्र ठाकुर और एक अन्य साथी बिना देर किए बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गए। दोनों ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित किनारे तक पहुँचाया। इसी बीच तेज धार में बहते हुए योगेंद्र ठाकुर नदी में फंस गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पिछले 24 घंटे से टीम लगातार युवक की तलाश कर रही है, लेकिन शिवनाथ नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण बन गया है।
एसडीआरएफ के जवान हबीब खान ने बताया कि नदी की धार और पानी की गति तलाशी कार्य को कठिन बना रही है। टीम ने पानी की सतह और नदी के किनारे दोनों जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
स्थानीय प्रयास
स्थानीय लोग और पुलिस भी युवकों की खोज में सहयोग कर रहे हैं। एसडीआरएफ का कहना है कि रेस्क्यू अभियान अभी जारी रहेगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि युवक को सुरक्षित निकाला जा सके।