जलपाईगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। दुष्कर्म मामले के आरोप में राजगंज थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) सुब्रत गुण को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। हाल ही में जलपाईगुड़ी के राजगंज थाने के एसआई सुब्रत गुण के खिलाफ सिलीगुड़ी की एक युवती ने शुक्रवार रात सिलीगुड़ी महिला पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में युवती ने लिखा था कि एसआई ने पुलिस थाने के पास स्थित अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण किया। इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था।
घटना के संबंध में जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक जलपाईगुड़ी एसपी उमेश गणपत खंडाबहाले ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मंगलवार सुबह आरोपित थानेदार को जलपाईगुड़ी महिला थाने ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद राजगंज थाने के थानेदार को मीडिया की नजरों से बचाते हुए जलपाईगुड़ी जिला अदालत ले जाया गया।