Tue, Jul 8, 2025
32.6 C
Gurgaon

सिमराहा में एक घर सहित दुकान में लगी आग में पांच लाख से अधिक की क्षति

अररिया, 17 फरवरी(हि.स.)।

जिले में सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम सिमराहा बाजार वार्ड संख्या दो में देर रात मोती गुप्ता के घर में अचानक आग लग गई।जिससे घर में रखा सारा सामान कपड़ा, बर्तन अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

मोती गुप्ता के दुकान मे भाड़ा पर रह रहे कॉस्मेटिक व्यापारी मुकेश कुमार का कॉस्मेटिक का दुकान भी आगजनी के चपेट में आ गया और उनके दुकान में रखे कॉस्मेटिक का सामान भी जलकर राख हो गया।आगजनी में पांच लाख रुपये के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

अग्निकांड के पीड़ित मोती गुप्ता ने बताया कि वे लोग विष्णु यज्ञ में शामिल होने के लिए गए थे। कॉस्मेटिक दुकानदार भी अपना दुकान बंद कर के अपना घर चला गया था।देर रात मोबाईल पर सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखे कि घर में पूरा आग लगा हुआ है।

आग लगने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया, जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम चुन्ना, भाजपा नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल,अखिलेश यादव,नवरत्न गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय ऋषिदेव, सहित आदि लोग रात में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories