एसआईआर : हटाए गए मतदाताओं के मुकाबले नए आवेदन बेहद कम
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत सामने आए आंकड़ों ने मतदाता सूची की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 16 दिसंबर को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या, पिछली सूची से हटाए गए मतदाताओं के मुकाबले बेहद कम पाई गई है।
आंकड़ों में दिखा बड़ा अंतर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार,
- नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए कुल 3,24,800 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
- जबकि अक्टूबर 2025 की मतदाता सूची से 58,20,899 नाम हटाए गए हैं।
यह अंतर चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और व्यापकता को लेकर चिंता का विषय माना जा रहा है।
अनमैप्ड मतदाताओं के मुकाबले भी कम आवेदन
सूत्रों ने बताया कि नए पंजीकरण के ये आवेदन उन 30,59,273 अनमैप्ड मतदाताओं की संख्या के मुकाबले भी नगण्य हैं, जिनका 2002 की मतदाता सूची से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं मिल पाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में ही राज्य में आखिरी बार इस तरह का विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था।
इन अनमैप्ड मतदाताओं का नाम न तो स्व-मैपिंग से और न ही संतान-मैपिंग से जुड़ सका है।
फॉर्म-6 के जरिए नए आवेदन
नए पंजीकरण के लिए भरे गए फॉर्म-6 में
- 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता,
- और मतदाता क्षेत्र बदलने वाले लोग शामिल हैं।
हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों का मानना है कि अभी आवेदन की समय-सीमा शेष है, इसलिए आने वाले दिनों में फॉर्म-6 की संख्या बढ़ सकती है।
14 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची
बताया गया है कि अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही 4 नवंबर से शुरू हुआ एसआईआर अभियान समाप्त हो जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग राज्य में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।
संदिग्ध पारिवारिक आंकड़ों पर आयोग सख्त
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि ड्राफ्ट सूची में नाम होना, अंतिम सूची में नाम बने रहने की गारंटी नहीं है। आयोग को 1.60 करोड़ मतदाताओं के मामलों में संदिग्ध पारिवारिक विवरण मिले हैं।
इनमें शामिल हैं—
- माता-पिता का एक ही नाम होना
- 15 वर्ष या उससे कम उम्र में पिता दर्शाए जाना
- 40 वर्ष से कम उम्र में दादा बनना
- यहां तक कि एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जहां 5 साल के बच्चे को दो बेटों का पिता दिखाया गया
इन मामलों में संबंधित मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।




