Fri, Jul 18, 2025
28 C
Gurgaon

बलरामपुर : जंगली जानवर का शिकार करने के दौरान साथी युवक की मौत मामले में छह आरोपित गिरफ्तार, चार भरमार बंदूक जब्त

बलरामपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत पुरानपानी जंगल में शिकार करने के दौरान भरमार बंदूक से गोली लगने पर साथी की बीते शुक्रवार काे मौत हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपित समेत दो बंदूक बिक्री करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपितों से चार भरमार बंदूक भी बरामद किए गए है।

बलरामपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, ग्राम बेलसर निवासी मृतक के पिता मगर साय शनिवार को डिंडो पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि, उसका पुत्र मुकेश गोड़, राजेश पांडे एवं अन्य ग्रामीणों के साथ पुरानपानी जंगल में जंगली सूअर और कोटरी का शिकार करने के लिए गया था साथ में भरमार बंदूक लेकर गया हुआ था। शिकार करने के दौरान राजेंद्र पंडों के द्वारा जंगली कोटरी को मारने के दौरान गोली उसके पुत्र मुकेश को लग गई। जिससे वहीं उसकी मौत हो गई।

प्रार्थी की शिकायत पर डिंडो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। डिंडो पुलिस चौकी प्रभार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी वैभव बेंकर को इसकी जानकारी दी। एसपी ने एसडीओपी रामानुजगंज के नेतृत्व में डिंडो चौकी प्रभारी, त्रिकुंडा थाना प्रभारी, रामचंद्रपुर थाना प्रभारी एवं बलरामपुर साइबर सेल के साथ आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई।

संयुक्त पुलिस टीम ने संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित राजेंद्र पंडो ने पुलिस को बताया कि, मृतक मुकेश गोड़, रामलखन पण्डो, शंकर पण्डो और विंध्याचल कोड़ाकू के साथ भरमार बंदूक लेकर पुरानपानी जंगल में शिकार करने गया था। सभी अलग अलग स्थान में छिपकर जंगली सूअर और कोटरी का शिकार करने की ताक में थे। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कोटरी के आने की आहट मिली। तभी आरोपित राजेंद्र पण्डो ने गोली चला दी। तभी मुकेश खिसककर नीचे आ गया और गोली उसके पीठ में लग गई। गोली लगने से मुकेश गोड़ खून से लथपथ गिर गया।

मुकेश को खून में लथपथ देख जंगल से सभी लोग भाग गए। राजेंद्र पण्डो वापस घर जाकर बाकी ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। पुलिस को भरमार बंदूक के बारे में बताया कि, बंदूक करीब दो वर्ष पूर्व पांच हजार रुपये में रामचंद्रपुर के ग्राम गाजर निवासी टेंपू पण्डो से खरीदा था।

शिकार में शामिल रामलखन पण्डो, शंकर पण्डो और विंध्याचल कोड़ाकू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाकियों के बयान को राजेंद्र पण्डो के कथन से पुष्टि की गई। शंकर पण्डो और रामलखन पण्डो ने पुलिस के द्वारा बंदूक के बारे में पूछे जाने पर बताया कि, यह बंदूक पिता जी और दादाजी के समय का बंदूक है जबकि विंध्याचल कोड़ाकू ने बताया कि, बंदूक को पांच हजार रुपए में टेम्पो पण्डो से खरीदा है। पुलिस के द्वारा घटनास्थान से चार बंदूक को जब्त किया गया और एक लोडेड भरमार बंदूक को निष्क्रिय कर दिया गया।

आरोपितों के बताये अनुसार, पुलिस ने भरमार बंदूक की बिक्री करने वाले रामचंद्रपुर निवासी टेंपू पण्डो को तलब कर पुलिस ने पूछताछ कि उसने पुलिस को बताया कि, बंदूक झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना निवासी सोहराब अंसारी से लेकर पांच-पांच हजार रुपये में आरोपित राजेंद्र और विंध्याचल को बेचा था। जांच के दौरान पुलिस अब सोहराब अंसारी को तलब कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में सोहराब ने भरमार बंदूक की बिक्री करने की बात स्वीकार की।

जांच उपरांत सभी आरोपितों राजेंद्र पण्डो (45 वर्ष) डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलसर निवासी (मुकेश गोड़ का हत्यारा), शंकर पण्डो (24 वर्ष) डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलसर निवासी (साथी), रामलखान पण्डो (30 वर्ष) ग्राम बेलसर निवासी (साथी), विंध्याचल कोड़ाकू (25 वर्ष) ग्राम बेलसर निवासी (साथी), टेंपू उर्फ रामनरेश पण्डो (35 वर्ष) रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम गाजर निवासी (बंदूक बिक्री करने वाला) और सेहराब अंसारी (45 वर्ष) झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना निवासी (बंदूक टेंपू पण्डो को बेचने वाला) को गिरफ्तार कर रविवार देर शाम सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories