Sat, Mar 22, 2025
18 C
Gurgaon

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य तेज, दो किमी तक रास्ता साफ

रुद्रप्रयाग , 20 मार्च (हि.स.)। केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के तहत गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच मजदूर बेलचा-फावड़ा से बर्फ काटकर चार फीट चौड़ा रास्ता बना रहे हैं। लक्ष्य है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ तक पहुंच मार्ग पूरी तरह तैयार हो जाए।

आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर बीते 14 मार्च से पैदल मार्ग पर लोनिवि द्वारा बर्फ सफाई का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में रामबाड़ा से लिनचोली के बीच बर्फ की सफाई की जा रही। बीते छह दिनों में लोनिवि के मजदूर दो किमी से अधिक क्षेत्र में बर्फ को साफ कर आवाजाही के लिए रास्ता बना चुके हैं। यहां टीएफटी चट्टी हिमखंड को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है।

छोटी लिनचोली से केदारनाथ के बीच बर्फ ज्यादा है, जिससे सफाई में दिक्कतें भी आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि चटक धूप में ऊपरी तरफ से बर्फ सिसकने का खतरा सबसे अधिक है। ऐसे में कार्य कर रहे मजदूरों को सर्तकता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मौसम ने साथ दिया तो अप्रैल दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ तक पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories