राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित
सोलन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने वीरवार को यहां आयोजित 66वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्र माइनर खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना
इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने सभी खिलाड़ियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं बल्कि यह टीम भावना और अनुशासन का भी प्रतीक हैं।
प्रतियोगिता के विजेता
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला शिमला की टीम विजेता और जिला मंडी उप विजेता रही।
कबड्डी में जिला सोलन ने जीत दर्ज की जबकि ऊना उप विजेता रहा।
खो-खो में हमीरपुर विजेता और कुल्लू उप विजेता रही।
कुराश प्रतियोगिता में कुल्लू विजेता व सिरमौर उप विजेता घोषित हुए।
ठोडा खेल में मंडी विजेता और सिरमौर उप विजेता रही।
मार्च पास्ट में जिला सोलन की टीम विजेता रही।
मंडी जिला रहा सर्वश्रेष्ठ
संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर जिला मंडी को सर्वांगीण सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया। डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।




