Thu, Jul 17, 2025
29.4 C
Gurgaon

बलरामपुर : जामवंतपुर एवं चलगली में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

बलरामपुर, 30 मई (हि.स.)। रामचन्द्रपुर के कलस्टर जामवंतपुर के शासकीय हाई स्कूल जामवंतपुर एवं वाड्रफनगर के चलगली में आज शुक्रवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत चलगली क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर में प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर के दौरान खंडस्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग की योजनाओं एवं सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण प्रतिवेदन का वाचन किया गया।

शिविर में उपस्थित विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते के द्वारा विभाग वार लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण एवं प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी लिया गया। इस दौरान विधायक पोर्ते के द्वारा आठ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया। समाधान शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं मोर गांव मा पानी अभियान के तहत अधिक से अधिक जल संरक्षण संवर्धन एवं जल स्रोत के रखरखाव मरम्मत एवं जन भागीदारी बढ़ाने हेतु विधायक के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संकल्प कराया गया।

इस दौरान बिहान अंतर्गत 5 लखपति दीदी हितग्राहियों को प्रतीकात्मक सम्मान पत्र का वितरण, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, 05 हितग्राही को ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जामवंतपुर में आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने की बात कही ताकि आमजनों को परेशानी न हो। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया साथ ही जल संवर्धन, पर्यावरण संतुलन पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने प्रोत्साहित किया।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories