सोमवती अमावस्या मेले के लिए आज से चित्रकूट को चलेंगी 20 रोडवेज बसें
महोबा। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चित्रकूट धाम में पौष माह की सोमवती अमावस्या मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए महोबा डिपो से चित्रकूट के लिए आज से 20 अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।
रोडवेज की विशेष व्यवस्था
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के महोबा डिपो के बेड़े में कुल 137 बसें शामिल हैं, जिनमें 122 निगम की और 15 अनुबंधित बसें हैं। ये बसें प्रतिदिन हमीरपुर, बांदा, जालौन, राठ, कानपुर, लखनऊ, बरेली, बलिया, प्रयागराज और दिल्ली जैसे प्रमुख रूटों पर संचालित होती हैं।
डिपो प्रभारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए 20 बसों की विशेष व्यवस्था की गई है।
सभी बसों को रूट पर भेजने से पहले वर्कशॉप में तकनीकी जांच कर सुरक्षित संचालन के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे ने भी बढ़ाई सुविधा
चित्रकूट में लगने वाले धार्मिक मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाए हैं।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिनों के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन गुरुवार से शुरू कर दिया गया है, जो 20 दिसंबर तक चलेंगी।
इसके अलावा, यात्रियों की संख्या को देखते हुए झांसी–बांदा मेमू ट्रेन को चित्रकूट तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अतिरिक्त राहत मिलेगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
रोडवेज और रेलवे की संयुक्त तैयारियों से सोमवती अमावस्या मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध होगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित सेवाओं का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें।




