-दाहोद में मनरेगा घोटाला मामले में बलवंत खाबड़ के साथ तत्कालीन टीडीओ को भी पुलिस ने पकड़ा
दाहोद, 17 मई (हि.स.)। दाहोद में मनरेगा घोटाला मामले में कृषि और पंचायत राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के पुत्र बलवंत खाबड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवगढ़ बारिया समेत धानपुर तहसील में मनरेगा योजना में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी मामले में पुलिस ने मंत्री पुत्र के साथ तत्कालीन टीडीओ दर्शन पटेल को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व डीआरडी निदेशक ने 35 गैर पात्रता वाली एजेंसी के विरुद्ध 71 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें राज्य मंत्री बचु खाबड़ के पुत्र बलवंत खाबड़ और किरण खाबड़ की संलिप्तता सामने आई थी। इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने बलवंत और तत्कालीन टीडीओ दर्शन पटेल को पकड़ा है। वहीं, किरण खाबड़ी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
प्राथमिकी के अनुसार मनरेगा वर्ष 2021 से 2025 के बीच हुए कामों में गड़बड़ी सामने आई थी। इसकी जांच में कुल 71 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार होने की जानकारी मिली। दाहोद पुलिस ने भ्रष्टाचार को लेकर थाने में शिकायत की। इस समग्र मामले में अलग-अलग 35 एजेंसी के विरुद्ध शिकायत की गई है। इसमें देवगढ़बारिया की 28 और धानपुर की 7 एजेंसी शामिल है। इन एजेंसियों में राज कंस्ट्रक्शन और राज ट्रेडर्स भी शामिल है, जो कि राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के पुत्र बलवंत और किरण का है। किरण की एजेंसी राज ट्रेडर्स देवगढ़ बारिया और बलवंत की एजेंसी राज कंस्ट्रक्शन धानपुर तहसील के गांव में सक्रिय है। दोनों पुत्रों को दाहोद के विभिन्न गांवों में विकास से संबंधित कामों का कॉन्ट्रेक्ट मिलता रहता है।
आरोप के मुताबिक बगैर सड़क बनाए कई मामलों में भुगतान कर दिए गए थे। मनरेगा के तहत मंजूर हुए कामों के लिए 60 फीसदी रकम मटेरियल्स और 40 फीसदी रकम मनरेगा के श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से दी जाती है।
बचुभाई खाबड़ राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता
आदिवासी समाज से आने वाले बचुभाई खाबड़ राज्य के आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वे वर्ष 2002, 2012, 2017, 2022 में देवगढ़बारिया सीट से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। वे आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वर्ष 2022 में वे फिर से राज्य मंत्री बने हैं।




