सोन नदी में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद
पलामू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास सोन नदी में रविवार को डूबे तीनों युवकों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं।
रविवार को खरना के अवसर पर तीनों युवक नहाने के लिए नदी में गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से देर रात तक तलाश अभियान जारी रहा।
दो शव रविवार को मिले, तीसरा सोमवार सुबह बरामद
जानकारी के अनुसार, अंकुश पासवान (22 वर्ष) निवासी शेरघाटी, बिहार और आदर्श चंद्रवंशी (22 वर्ष) निवासी इटवा, नवीनगर, बिहार के शव रविवार देर शाम बरवाडीह गांव के सामने से बरामद किए गए थे। तीसरे युवक रजनीश चंद्रवंशी (23 वर्ष) निवासी पोखराही की तलाश सोमवार सुबह तक जारी रही। अंततः उसका शव दंगवार के डुमरहथा गांव के पास सोन नदी से बरामद किया गया।
प्रशासन ने की पुष्टि
सीओ पंकज कुमार ने बताया कि तीसरे युवक का शव भी मिल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेजा गया है। उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान शव पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला।
क्षेत्र में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब, अंचल अधिकारी पंकज कुमार और ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की बड़ी संख्या घटनास्थल पर जुट गई। पूरे पोखराही गांव में मातम छाया हुआ है और परिजन गम में बेसुध हैं।




