पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा
सोनभद्र, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बिहार के कैमूर जिला निवासी गौतस्कर जितेंद्र यादव गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और गौवंश
मौके से एक तमंचा, एक कारतूस, एक पिकअप वाहन और पांच गौवंश बरामद किए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर रात्रि में गौवंश को लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दो टीमों ने दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी की।
जवाबी फायरिंग में घायल हुआ आरोपी
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान जितेंद्र यादव पुत्र सवारथ यादव (निवासी-झरिया, थाना चैनपुर, भभुआ, बिहार) के रूप में हुई है।
फरार तस्करों की तलाश जारी
तीन तस्कर — इबरार, मल्लू और हजरत — मौके से भाग निकले। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। पूछताछ में जितेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के भगवान यादव और बलवंत यादव इस गिरोह के मुख्य सरगना हैं, जो गौवंश तस्करी की पूरी योजना बनाते हैं। ये लोग गौवंशों को पश्चिम बंगाल में वध के लिए भेजते हैं।


 
                                    