राज्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
सोनीपत पार्श्वनाथ सोसायटी के खिलाफ शिकायत पर हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने नगर निगम को कहा कि सोसायटी में रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बिल्डर पर सख्ती का आदेश
सोनीपत पार्श्वनाथ सोसायटी से जुड़ी लापरवाही पर राज्यमंत्री ने चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि बिल्डर ने जिम्मेदारी नहीं निभाई तो पुलिस सख्त कार्रवाई करे।
शिकायत निवारण बैठक
लघु सचिवालय में आयोजित मासिक कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी गईं। इनमें से 13 का समाधान तुरंत कर दिया गया, जबकि 3 शिकायतों पर अगली बैठक तक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
अन्य शिकायतें और समाधान
बैठक में कई और मुद्दे उठे। गलत पेंशन लेने की शिकायत पर रिकवरी के आदेश हुए। अवैध रास्ते की जांच एसडीएम को सौंपी गई। खानपुर खुर्द चौपाल भूमि पर कब्जे की शिकायत पर धोखाधड़ी की जांच के निर्देश दिए गए। अंसल सुशांत सिटी प्लॉट विवाद और अन्य गांवों की समस्याओं पर भी जांच के आदेश दिए गए।
जनता की समस्याओं पर जोर
राज्यमंत्री ने कहा कि जनता को चक्कर न काटने पड़ें, इसलिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।