गन्नौर में हुआ समाधान शिविर
सोनीपत, 4 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम प्रवेश कादियान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि ये शिविर आमजन की सभी प्रशासनिक समस्याओं के निदान का केंद्र बन गए हैं।
सीएम कर रहे सीधी मॉनिटरिंग
एसडीएम ने बताया कि शिविरों में दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी और वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हर सप्ताह समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हैं। ऐसे में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिकायत निवारण में संवेदनशीलता जरूरी
एसडीएम कादियान ने कहा कि केवल कानूनी और प्रशासनिक दृष्टिकोण ही पर्याप्त नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और व्यवहारिक सोच भी जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब है। यदि समाधान त्वरित और पारदर्शी होगा तो जनता का विश्वास मजबूत होगा।
प्रशासन को दिया संदेश
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया और कहा कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना जरूरी है। इस मौके पर तहसीलदार गजे सिंह, पीडब्ल्यूडी से जेई कपिल राठी, हरेन्द्र एएफएसओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।