दिल्ली स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई पर स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है।
स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से .32 बोर की 11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 11 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई हैं।
ये हथियार मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे।
आरोपी की पहचान
स्पेशल सेल (सदर्न रेंज) के डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान
मुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी मानपाल (22) के रूप में हुई है।
सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि मानपाल मध्य प्रदेश के हथियार निर्माताओं और डीलरों से पिस्टल खरीदता था।
इसके बाद वह इन्हें दिल्ली और एनसीआर के बदमाशों तक पहुंचाता था।
यह मामला अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
एक महीने से चल रही थी निगरानी
पुलिस के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम करीब एक महीने से इस नेटवर्क पर नजर रख रही थी।
9 दिसंबर को सूचना मिली कि आरोपी सेंधवा (एमपी) से हथियारों की खेप लेकर दिल्ली आ रहा है।
सराय काले खां से गिरफ्तारी
टीम ने सराय काले खां इलाके में जाल बिछाया।
देर रात आरोपी को पकड़ लिया गया और हथियार बरामद किए गए।
पहले भी कर चुका है सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले भी
25 से अधिक पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर चुका है।
आगे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों
और मध्य प्रदेश स्थित सप्लायरों की तलाश में जुटी है।




