रायपुर 11 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर में आज मंगलवार काे दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सिविल लाइन में आयोजित होगा। इस विशेष रोजगार मेले में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्सूशंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कलेक्टर सपोंर्ट एक्टीक्यूटिव के कुल 100 पदो पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेलेमें छत्तीसगढ़ राज्य के वे दिव्यांगजन शामिल हो सकते है जो बात करने में, सुनने मे सक्षम हों तथा कॉल सेंटर में बातबीच करने के लिए आवश्यक अंग्रेजी एवं भाषा को लिख एवं बोल सकने में सक्षम हों। कॉल सेंटर की दक्षता हेतु वेतनमान पर ही ऑन जॉब ट्रेनिंग टेक्नोटॉस्क रायपुर द्वारा इसमें रायपुर में ही दी जायेगी।