Sat, Jul 19, 2025
34.2 C
Gurgaon

विकास कार्यों की थाह लेने मीरजापुर पहुंची विशेष सचिव, अधिकारियों की लगाई क्लास

मीरजापुर, 31 मई (हि.स.)। राज्य सरकार की आकांक्षी ब्लॉकों में विकास योजनाओं की प्रगति को परखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण की संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं विशेष सचिव (नमामि गंगे) रेखा एस. चौहान जनपद पहुंचीं हैं। तीन दिवसीय दौरे पर आईं विशेष सचिव एक जून तक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखेंगी। विकसित भारत संकल्प को धार देंगी। इस दाैरान विकास कार्याें में परखते हुए खामियां मिलने पर उन्हाेंने अधिकारियाें की क्लास भी लगाई।

विशेष सचिव ने हलिया ब्लॉक मुख्यालय पर 48 विकासात्मक बिंदुओं पर स्वास्थ्य, बाल विकास तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की। तत्पश्चात भटवारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर अन्न प्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में सहभागिता की तथा नवजात शिशुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दाैरान परिसर में उन्होंने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। विशेष सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिला, पुरुष एवं आपातकालीन वार्डों की स्थिति का जायजा लिया। जर्जर भवनों की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार को यथाशीघ्र सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने एक्स-रे मशीन एवं ब्लड बैंक की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गरीब जनता के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचना कठिन है, ऐसे में यह सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराई जाएं। अदवा नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत की मांग भी उन्होंने रखी, जिसे विशेष सचिव ने गम्भीरता से लिया एवं शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

विशेष सचिव ने बताया कि जिले में एक जून तक निरीक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास योजनाओं की प्रगति की प्रत्यक्ष समीक्षा करना है। जहां योजनाएं अटकी हैं, उन्हें शासन, जिला एवं ब्लॉक स्तर से पुनः गति दी जाएगी।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories