इस्लामाबाद धमाके के बावजूद श्रीलंका टीम पाकिस्तान दौरे पर बनी रहेगी
इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद जहां सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी, वहीं श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पाकिस्तान के मौजूदा व्हाइट-बॉल दौरे को जारी रखने का निर्णय ले लिया है। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हुई थी, जिससे टीम के कुछ खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की इच्छा भी जताई थी।
धमाके के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में वनडे मैच खेला जाना था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और सरकार हरकत में आ गई और श्रीलंका टीम को सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों का भरोसा दिया।
PCB चेयरमैन ने की हाई-लेवल बैठक
पीसीबी चेयरमैन व पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने बुधवार को इस्लामाबाद में श्रीलंका हाई कमीशन के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस बैठक में–
- दोनों टीमों के मैनेजर,
- शीर्ष सुरक्षा अधिकारी
भी मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।
नक़वी ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया और मैदान व टीम होटल के आसपास सुरक्षा घेरा और मजबूत किया।
SLC ने दिया स्पष्ट संदेश
श्रीलंका बोर्ड ने बयान जारी कर कहा—
“खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को PCB और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गंभीरता से संबोधित किया जा रहा है। हर खिलाड़ी और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बोर्ड ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य बिना अनुमति स्वदेश लौटता है, तो उसके आचरण की औपचारिक समीक्षा होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जरूरत पड़ने पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को भी भेजा जाएगा ताकि दौरे में कोई बाधा न आए।
बचा कार्यक्रम जारी रहेगा
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बचे दो वनडे मैच शुक्रवार और रविवार को रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
इसके बाद जिम्बाब्वे टीम भी जुड़ जाएगी और तीनों देशों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ शुरू होगी। इस श्रृंखला के दो मैच रावलपिंडी और पाँच मैच लाहौर में आयोजित होंगे।




