अररिया, 16 मार्च(हि.स.)। भारत- नेपाल सीमा के पास से एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम ने नरपतगंज और फुलकाहा थाना पुलिस और कृषि विभाग की टीम के साथ शनिवार की मध्य रात्रि छापेमारी कर तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन समेत 2 लाख 1 हजार 80 रुपये,205 बोरा यूरिया को बरामद किया।
एसएसबी की 16 सदस्यीय टीम ने सबसे पहले गुप्त सूचना पर रात्रि करीबन 11 बजे फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक हनुमान मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए 9 हजार 225 किलो यूरिया जो 205 बोरा में था काे जब्त किया।यह यूरिया चार पहिया वाहन टाटा इंट्रा,महिंद्रा सुप्रो, सुरो मैक्सी ट्रक,एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल के साथ चारोबाइल और 2 लाख 1 हजार 80 रूपये बरामद किए।मामले में मो.सलमान पिता मो.मंजूर,मो.गुलाब पिता मो.रब्बी मियां और रंजीत कुमार पिता उमा बुधनगरिया को हिरासत में लिया।
पूछताछ के क्रम में नरपतगंज के रजिस्टर्ड खाद विक्रेता सीकम लाल भगत के माल होने की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही नरपतगंज और फुलकाहा थाना पुलिस और नरपतगंज कृषि विभाग की टीम के साथ सीकम लाल भगत के गोदाम में छापेमारी की गई,जहां भी गोदाम और बाहर में रासायनिक खाद पाए गए।टीम की ओर से दो अलग अलग स्थानों से 55 बोरा रासायनिक खाद जब्त किया गया।कृषि विभाग की टीम रविवार को भी मामले की जांच की है और मामले को लेकर मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।