अररिया, 16 मार्च(हि.स.)। एसएसबी 56वीं बटालियन की बेला बीओपी की टीम ने शनिवार देर शाम भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा के एक किलोमीटर के अंदर गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।एसएसबी के बेला समवाय की छह जवानों की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की।
एसएसबी ने एक लाख 26 हजार रुपये के स्पेशमो प्रॉक्सीवन कैप्सूल 11 हजार 520 पीस,दो मोटरसाइकिल,दो मोबाइल,चार सीम कार्ड जब्त किया।एसएसबी ने मामले में बेला गांव के वार्ड संख्या चार निवासी 36 वर्षीय राम खेलावन पासवान पिता बच्चा पासवान और घुरना थाना क्षेत्र के महेशपट्टी वार्ड संख्या 14 के 26 वर्षीय ओमप्रकाश कर्ण पिता मुरलीलाल कर्ण को गिरफ्तार किया।
एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों के साथ जब्त प्रतिबंधित दवाओं को बसमतिया थाना पुलिस काे सुपुर्द कर दिया,जिसके आलोक में बसमतिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।