अररिया 13 फरवरी(हि.स.)। भारत से नेपाल पिकअप वाहन से तस्करी कर ले जाए जा रहे 70 बोरा यूरिया खाद को एसएसबी ने गुरुवार अहले सुबह बरामद किया।एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय की टीम ने यह कामयाबी हासिल की।घुरना क्षेत्र के अंतर्गत जटवारा गांव के राम टोला वार्ड नंबर 12 में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/7(डब्लूपी-13) के नजदीक तस्करी कर ले जाए जा रहे खाद को जब्त किया गया है।
कार्रवाई बटालियन मुख्यालय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा की गई। जब्त पीकअप वाहन पर तस्करी का 70 बैग यूरिया लदा था। छापेमारी में लगी पेट्रोलिंग टीम में पेट्रोलिंग कमांडर उप-निरीक्षक अंकित चौधरी के साथ सैन्य बल के पांच कर्मी शामिल थे। जब्त सामान के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।