जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में दाे दिन बाद अट्ठारह फरवरी से राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। पिछले चाैबीस घंटे के दौरान राजस्थान के कई शहरों में दिन में तेज गर्मी रही। मौसम विशेषज्ञों ने आज और कल भी राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होने और उससे दिन में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है।
प्रदेश में अब दिन के बाद रात में भी सर्दी का जाना शुरू हो गया। वेस्टर्न हवा के प्रभाव से पश्चिमी जिलों कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान अब 14 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हो रहा है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के अलावा अजमेर, जयपुर, कोटा में भी कल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में शनिवार दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। डूंगरपुर, भीलवाड़ा में पारा 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालोर, सिरोही और जयपुर में शनिवार काे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में साेमवार तक इसी तरह मौसम रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कुछ शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। इससे रातों में सर्दी लगभग खत्म हो जाएगी और दिन में सूरज की तपिश और बढ़ जाएगी। मंगलवार से पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।