Sat, Mar 22, 2025
20 C
Gurgaon

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 489 अंक उछला

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी कायम है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 488.70 अंक यानी 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 75,937.74 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.25 अंक यानी 0.70 फीसदी चढ़कर 23,067.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में यह तेजी तब आई है जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने टैरिफ संबंधी चिंताओं के बावजूद अपने ब्याज दरों में कटौती के अनुमानों को बरकरार रखा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर में तेजी और 5 शेयरों में गिरावट दिख रहा है। बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में आईटी, बैंकिंग और ऑटो के शेयरों में ज्यादा बढ़त है।

आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स एक समय 500 अंक यानी 0.66 फीसदी बढ़कर 75,950 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 127 अंक यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 23,034 पर कारोबार कर रहा था। 19 फरवरी के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी ने 23,000 का स्तर पार किया है।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में हैं। हालांकि, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। फार्मा शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 147.79 अंक यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 75,449.05 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 22,907.60 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories