नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)।
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, हालांकि शुरुआती कुछ मिनटों में खरीदारी के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकवरी कर हरे निशान में प्रवेश किया, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। पहले 10 मिनट के भीतर ही बाजार पर बिकवाली का दबाव हावी हो गया और दोनों प्रमुख सूचकांक फिर से लाल निशान में फिसल गए।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
दिग्गज शेयरों का हाल
सुबह 10 बजे तक के कारोबार में
श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 0.61% से 0.06% तक की मजबूती दर्ज की गई।
वहीं दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 0.83% से 1.16% तक टूटते नजर आए।
बाजार की चौड़ाई (Market Breadth)
अब तक के कारोबार में
- 2,487 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी
- 598 शेयर हरे निशान में
- 1,889 शेयर लाल निशान में
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर बढ़त में जबकि 24 शेयर गिरावट में रहे।
निफ्टी के 50 शेयरों में 11 शेयर हरे और 39 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स और निफ्टी का स्तर
- सेंसेक्स 41.32 अंक टूटकर 84,518.33 पर खुला
- शुरुआती तेजी में 84,570.60 तक गया
- सुबह 10 बजे 219.65 अंक गिरकर 84,340 पर कारोबार
- निफ्टी 53.85 अंक टूटकर 25,764.70 पर खुला
- शुरुआती तेजी में 25,827.15 तक पहुंचा
- सुबह 10 बजे 68.90 अंक गिरकर 25,749.65 पर कारोबार
पिछले कारोबारी दिन का हाल
बुधवार को
- सेंसेक्स 120.21 अंक (0.14%) गिरकर 84,559.65 पर बंद हुआ
- निफ्टी 41.55 अंक (0.16%) टूटकर 25,818.55 पर बंद हुआ था




