नैनीताल, 17 फ़रवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के ग्राम सभा खैरनी के बढ़ेरी तोक में संचालित ‘मां शीतला स्टोन क्रशर’ पर अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्टोन क्रशर सरकारी एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से डंपिंग जोन बनाकर पर्यावरणीय मानकों की अनदेखी कर रहा है। साथ ही क्रशिंग की प्रक्रिया से उत्पन्न कीचड़ और विषैले अवशेषों को जबरन उपजाऊ कृषि भूमि में बहा रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह उर्फ बिशन जंतवाल ने इस मामले में कैंचीधाम के उप जिलाधिकारी सहित कई संबंधितों को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि स्टोन क्रशर संचालकों ने भारत सरकार के खेत संख्या 1745, 1748, 1749 एवंकृषि योग्य बंजर भूमि के खेत संख्या 1757 पर अवैध रूप से कब्जा कर डंपिंग जोन बना दिया है। इसके अलावा क्रशर में जाने के लिए बनाए गए रास्ते को भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर तैयार किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द इस अवैध क्रशर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस संबंध में पूछे जाने पर कैची धाम के उपजिलाधिकारी विपिन पंत ने कहा कि शिकायत पर अपेक्षित कार्रवाई जा रही है।