जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 17 सेक्टर में एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है, मगर दो लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सॉरी चीनू माफ करना लिखा। घटना सोमवार के दिन की समय की है। छात्र यहां नीट की तैयारी कर रहा था।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के जैतारण स्थित रास का रहने वाला 19 वर्षीय रोहित भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी यहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके साथ में एक अन्य छात्र भी रहता है। सोमवार की सुबह साथ में पढऩे वाला छात्र अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने चला गया। बाद में रोहित भाटी अपने कोचिंग संस्थान में पढऩे नहीं पहुंचा तब उसके सहपाठी ने उसे कई बार कॉल किया। फोन का रिप्लाई नहीं मिलने पर सहपाठी छात्र उसके कमरे पर आया, रूम का दरवाजा खोला तो वह खुल गया। रूम में रोहिट भाटी रस्सी से फंदे पर लटका दिखा। तब बाद में वह तत्काल भाग गया और हॉस्टल में सफाईकर्मी को इस बारे में बताया।
वक्त घटना हॉस्टल का वार्डन पाली गया हुआ था। उसे कॉल कर वापिस बुलाया गया। वह यहां पहुंचा और बाद में रोहित के घरवालों को कॉल कर जानकारी दी गई। परिजन यहां जोधपुर पहुंचे और पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचाया।
एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि रोहित नीट की तैयारी कर रहा था और वह 2 अपे्रल 24 से यहां पर हॉस्टल में अध्ययनरत था। साथ ही किसी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी में जुटा था।
सुसाइड नोट में दो लाइन की पर्ची :
एएसआई स्वरूप सिंह के अनुसार उसने मरने से पहले दो लाइन की कागज की पर्ची पर सुसाइड नोट लिखा। जिसमें सॉरी चीनू मुझे माफ करना। चीनू उसका खुद का निकनेम बताया जाता है। उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। उसके पिता मोहनलाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।