Tue, Apr 1, 2025
26 C
Gurgaon

फतेहाबाद : एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों ने स्वच्छता व नशामुक्ति का दिया संदेश

फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। एनएसएस कैम्प के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्रांगण में आयोजित समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दिनेश कुमार ने भाग लिया और एनएसएस वॉंलंटियर्स को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा सफल आयोजन पर स्टाफ सदस्यों व एनएसएस इंचार्ज को बधाई दी।एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने कैंप के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की और सप्ताहभर की गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैम्प की शुरूआत में पहले दिन स्वयंसेवकों ने गांव भोडियाखेड़ा में पंचायत सभा की साफ सफाई की और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इसके अलावा बाबा रामदेव मन्दिर में दर्शन कर मन्दिर परिसर की सफाई अभियान चलाया। दूसरे दिन कॉलेज से सरकारी अस्पताल तक नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने सरकारी अस्पताल स्थित नशामुक्ति केन्द्र में जाकर वहां नशे की चपेट में आए युवकों से बातचीत की। अगले दिन स्वयंसेवकों ने गुरुद्वारा झाड़ साहब का भ्रमण कर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त किया और गुरुद्वारे की सफाई मे भी अपना योगदान दिया। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी में जाकर जरूरतमंद बच्चों को कपड़े व खाने का सामान वितरित किया। इसी दिन शहीदी दिवस के अवसर पर स्वयंसेवक शहीद स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चौथे दिन गुरु कृपा अपना घर आश्रम में जाकर वहां रह रहे बुजुर्गों व वृद्धों के साथ समय व्यतीत किया वहीं गऊशाला में जाकर गायों को चारा डाला। कैम्प के पांचवें दिन विश्वास रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया गया, जिससे समाज में सुधार और पुनर्वास के प्रयासों को करीब से समझने का अवसर मिला। छठे दिन विद्यालय में स्वच्छता की शपथ ली गई वहीं योग और मेडिटेशन सत्र आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने विद्यालय की सफाई और पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। डॉ. कमला जोशी ने अंत में स्वयंसेवकों, प्राचार्या और स्टाफ सदस्यों का आभार जताया। यह कैंप सेवा, अनुशासन, जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories