फतेहाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। रतिया रोड स्थित गांव अहरवां में कॉलेज के बाहर रोडवेज बस न रूकने से खफा विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने रतिया में बस का घेराव करके जाम लगा दिया। विद्यार्थियों का कहना था कि बस चालक मनमानी करते हैं और आज भी उन्हें कॉलेज के बाहर उतारने की बजाय रतिया ले आए। खफा विद्यार्थियों ने रतिया में संजय गांधी चौक पर बस का घेराव करते हुए जाम लगा दिया और रोष जताया। जाम की सूचना मिलते ही रतिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और विद्यार्थियों से बातचीत की। मौके पर पहुंचे रतिया बस अड्डा इंचार्ज पवन कुमार ने विद्यार्थियों आश्वासन दिया कि उनकी समस्या के बारे में रोडवेज जीएम को अवगत करवाकर इसका समाधान करवाया जाएगा। इसके बाद ही विद्यार्थी शांत हुए और जाम खोला। इसके बाद रोडवेज बस रतिया से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। हालांकि, काफी देर तक बस खड़ी रहने के कारण टाइम भी मिस हुआ है। रतिया के संजय गांधी चौक पर रोष जताते हुए गुरुवार काे डॉ. सुधीर खन्ना ने कहा कि वह गांव अहरवां स्थित निजी कॉलेज के प्रिंसिपल है। वह रोजाना बस से कॉलेज आते हैं। अधिकतर रोडवेज बसें कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को उतार देती है लेकिन कुछ बस चालक लंबे रूट की बस बताकर मनमानी करते हैं और कॉलेज के बाहर बसों को नहीं रोकते। आज भी चण्डीगढ़ जा रही बस चालक ने उन्हें कॉलेज के बाहर नहीं उतारा और उन्हें रतिया ले आया। प्रिंसिपल डा.सुधीर खन्ना ने कहा कि अहरवां कॉलेज के आगे बस स्टॉप बना हुआ है, वहां सवारियों को उतारने के लिए डीसी ने भी ऑर्डर किए हुए हैं। इसके बावजूद कंडक्टर-ड्राइवर मनमानी करते हैं। रोष जता रहे छात्रों ने कहा कि वह रोजाना फतेहाबाद से चंडीगढ़ रूट की बस में सवार होकर कॉलेज आते हैं। अधिकांश बसों के ड्राइवर-कंडक्टर उन्हें कॉलेज के आगे ही उतारते हैं। मगर हफ्ते में एक या दो दिन ऐसे ड्राइवर-कंडक्टर आते हैं, जो कॉलेज के आगे उतारने में आनाकानी करते हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ है। अहरवां कॉलेज के बाहर छोडऩे के बजाय कंडक्टर-ड्राइवर ने रतिया शहर के बस अड्डे पर लाकर उतार दिया। इससे नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने कंडक्टर-ड्राइवर के प्रति रोष जताया है। मौके पर मौजूद रोडवेज बस कंडक्टर संदीप कुमार ने कहा कि उनके पास ऑर्डर है कि अमृतसर-चंडीगढ़ लंबे रूट की बसें अहरवां बस स्टैंड पर ही रूकेंगी। अहरवां में कॉलेज 100 मीटर पीछे है। अहरवां से पटियाला-चंडीगढ़ की सवारी होती है, वह स्टूडेंट्स की वजह से चढ़ नहीं पाती हैं। टाइम मिस करके उनके सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है।
Popular Categories