⚖ अदालत के फैसले पर राजनीति
Sukhu Government Row उस समय तेज हो गया जब हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव कराने का आदेश दिया।
इसके बाद सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने की बात सामने आई।
🔥 बिक्रम ठाकुर का कड़ा हमला
भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर ने सरकार पर लोकतंत्र से भागने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार अदालत के फैसले से बौखलाई हुई है।
🏛 न्यायपालिका पर सवाल
Sukhu Government Row में आरोप है कि सरकार को फैसला पसंद नहीं आया।
इसीलिए वह अब न्यायालय के आदेश पर ही सवाल उठा रही है।
😟 चुनाव से क्यों डर रही सरकार
ठाकुर ने कहा कि सरकार जमीनी हकीकत से डर रही है।
महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब देने की ताकत सरकार में नहीं है।
🗳 पंचायत चुनाव पर टकराव
Sukhu Government Row का केंद्र पंचायत चुनाव बन गया है।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से चुनाव कराने को कहा है।
🧭 जनता सब समझ रही है
ठाकुर ने कहा कि जनता जानती है कि यह लड़ाई जनहित की नहीं।
Sukhu Government Row सरकार के अहंकार की लड़ाई बन चुका है।




