सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में समय से पहले लगभग पूर्ण हुआ एसआईआर कार्य
घाटाल, 26 नवंबर (हि.स.)। घाटाल महकमे के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रही विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया इस वर्ष दक्षता और समयबद्धता की मिसाल बन गई है। निर्धारित समय सीमा 4 दिसंबर होने से पहले ही अधिकांश कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे पंचायत क्षेत्र में संतोष और प्रशंसा का माहौल है।
23 बूथों पर तेज गति से पूरा हुआ फॉर्म वितरण
सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में कुल 23 बूथ हैं, जिन पर आयोग द्वारा एक-एक बीएलओ नियुक्त किए गए थे। इन बूथों पर 19,115 गणना फॉर्म वितरित किए जाने थे। एसआईआर शुरू होने के मात्र 3–4 दिनों के भीतर बीएलओ ने घर-घर जाकर सभी फॉर्म मतदाताओं तक पहुंचा दिए। यह गति जिले के अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है।
99–100% तक अपलोडिंग का कार्य भी पूरा
फॉर्म वापस मिलने के बाद बीएलओ ने ऑनलाइन पोर्टल पर सूचनाओं की अपलोडिंग भी तेज कर दी। पंचायत सूत्रों के अनुसार:
- अधिकांश बीएलओ ने 99% तक कार्य निपटा लिया है।
- पांच बीएलओ 90% कार्य पूरा कर चुके हैं।
- कुछ बीएलओ ने 100% अपलोडिंग भी कर ली है।
ग्राम पंचायत और सुपरवाइजरी अधिकारियों ने सभी बीएलओ के कार्यकुशलता और जिम्मेदारी की सराहना की है।
स्थानीय युवकों और राजनीतिक दलों का सहयोग
बीएलओ ने माना कि सीमित समय में कार्य पूरा करना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन पंचायत के स्थानीय युवकों ने फॉर्म भरने और वितरण में सहयोग दिया। कई राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी प्रक्रिया में शामिल रहे, जिससे काम में और तेजी आई।
4 दिसंबर से पहले ही पूरा होने की उम्मीद
महकमे का विश्वास है कि सुल्तानपुर ग्राम पंचायत के सभी 23 बूथों की एसआईआर प्रक्रिया समय सीमा समाप्त होने से पहले ही 100% पूरी हो जाएगी।




