सुल्तानपुर, 8 मई (हि.स.)। जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात तेज आंधी के दौरान चलती कार पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल जयसिंहपुर थाना ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबे के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बीती रात तेज आंधी और बारिश के बीच एक पेड़ चलती बाेलेराे कार पर गिर गया। इस हादसे में कार चालक जितेंद्र वर्मा (42)पुत्र दूधनाथ वर्मा निवासी रामपुर (भोजापुर) थाना मोतिगरपुर और कोतवाली जयसिंहपुर के बरौंसा निवासी ओम प्रकाश वर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। मृतकों की पहचान करते हुए परिवारीजनाें काे घटना की जानकारी देते हुए शवाें काे पोस्टमार्टम भेज दिया।