लखनऊ,19 मई (हि.स.)। लखनऊ के प्रभारी मंत्री व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को लखनऊ नगर निगम के कई वार्डों का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने आलमबाग, अमौसी, नटखेड़ा सहित कई इलाकों में साफ-सफाई का जायजा लिया। कई स्थानों पर सड़क के किनारे गंदगी व नाली चोक मिली। मंत्री सुरेश खन्ना ने अफसरों को तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बड़े मंगल के मद्देनजर लखनऊ शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया है। मंत्री के साथ स्वच्छता समिति के सुनील मिश्रा व लखनऊ नगर निगम के अधिकारी भी साथ रहे।