सिडनी आतंकी हमलावरों का हैदराबाद कनेक्शन, यहीं पढ़ा था मारा गया आतंकी साजिद अकरम
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए भीषण आतंकी हमले का हैदराबाद कनेक्शन सामने आया है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सिडनी गोलीबारी में शामिल एक आतंकी की पहचान भारतीय पासपोर्ट धारक साजिद अकरम के रूप में की है, जिसका संबंध तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
तेलंगाना पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का निवासी था और उसने भारत से ही अपना पासपोर्ट बनवाया था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हैदराबाद में उसके खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है।
1998 में पढ़ाई के लिए गया था ऑस्ट्रेलिया
जानकारी के अनुसार, साजिद अकरम वर्ष 1998 में बीकॉम की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां उसने एक यूरोपियन महिला वीनस ग्रोसो से विवाह किया। दंपती के दो बच्चे हैं—एक बेटा नवीद अकरम (24) और एक बेटी, दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। इसके बावजूद साजिद लंबे समय तक भारतीय पासपोर्ट का ही इस्तेमाल करता रहा।
पुलिस के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद साजिद करीब छह बार भारत आया, जिनका उद्देश्य पारिवारिक और संपत्ति से जुड़े कार्य थे। हैदराबाद में उसके पारिवारिक संपर्क अब काफी सीमित बताए जा रहे हैं।
हमले में 15 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि रविवार को सिडनी के बोंडी बीच इलाके में यह आतंकी हमला उस समय हुआ, जब यहूदी समुदाय हनुक्का पर्व मना रहा था। ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस दौरान साजिद अकरम और उसके बेटे नवीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजिद अकरम मारा गया, जबकि उसके बेटे नवीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में दोनों के आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
परिवार को नहीं थी जानकारी
हैदराबाद में मौजूद साजिद के परिजनों का कहना है कि उन्हें उसके आतंकी गतिविधियों या किसी उग्र संगठन से संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मामले को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।




