तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन आज दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात
चेन्नई, 13 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन आज शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 15 दिसंबर को तमिलनाडु दौरा प्रस्तावित है। उनके दौरे से पहले नैनार नागेंद्रन का दिल्ली पहुंचकर मुलाकात करना यह संकेत देता है कि पार्टी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और संभावित गठबंधन को लेकर गंभीर मंथन कर रही है।
एआईएडीएमके नेताओं से भी हो चुकी है मुलाकात
गौरतलब है कि नैनार नागेंद्रन हाल ही में एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाड़ी के. पलनिस्वामी से भी मुलाकात कर चुके हैं। यह बैठक 10 दिसंबर को हुई एआईएडीएमके कार्यसमिति के फैसले के बाद हुई थी, जिसमें गठबंधन से जुड़े निर्णय लेने का अधिकार एडप्पाड़ी पलनिस्वामी को सौंपा गया था।
इसके बाद नैनार नागेंद्रन चेन्नई के ग्रीन लेन स्थित पलनिस्वामी के आवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच संभावित राजनीतिक सहयोग को लेकर चर्चा हुई।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व से लगातार संवाद
पलनिस्वामी से मुलाकात के बाद नैनार नागेंद्रन ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव पी.एल. संतोष से भी चर्चा की। अब उनकी अमित शाह से होने वाली मुलाकात को गठबंधन की दिशा तय करने वाली महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इस बैठक में तमिलनाडु में विपक्षी एकजुटता, सीटों के बंटवारे और चुनावी रोडमैप पर गहन चर्चा हो सकती है।




