टाटा कैपिटल आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्ट
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा कैपिटल के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ एंट्री की। आईपीओ के तहत शेयर 326 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। बीएसई पर लिस्टिंग 329.30 रुपये और एनएसई पर 330 रुपये के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के कारण शेयर 327.25 रुपये तक गिरा।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन और रिटर्न
15,511.87 करोड़ रुपये का आईपीओ औसतन सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 3.42 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए 1.98 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। आईपीओ में 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,655.02 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही 2025-26 में शुद्ध मुनाफा 1,040.93 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कर्ज लगातार बढ़कर 2,11,851.60 करोड़ रुपये हो गया। रिजर्व और सरप्लस में बढ़ोतरी जारी है, जो जून 2025 में 29,260.88 करोड़ रुपये तक पहुंचा।