अररिया 31 मई(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जाे पढ़ेंगे,बढ़ेंगे और सीखेंगे थीम पर आधारित रहा।ग्रीष्मावकाश में अब तक पढ़े पाठ्य का पुनरावृति कराने पर बल दिया गया।गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी के दौरान विद्यार्थियों के सतत सीखने और अभिभावकों को सशक्त बनाना था। इस अवसर पर शिक्षण सहायक सामग्री, टीएलएम की प्रदर्शनी एवं गृह कार्य,डायरी की उपयोगिता से अभिभावकों को अवगत कराया गया। छुट्टी के दौरान अभिभावक से बच्चों को होमवर्क करवाने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने की अपील की गई।
दिवस ज्ञान अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू छोड़ो,जीवन से नाता जोड़ो को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।शिक्षक रिंकू कुमार ने साफ सफाई विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर अभिभावक दिलीप मुर्मू, पूर्व मुखिया उपेंद्र सोरेन , रोहित हेब्रम, बाल संसद के सभी मंत्री, इको क्लब के सभी सदस्य एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।