जनजीवन अस्त-व्यस्त
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा गांव में बाढ़ का कहर जारी है। प्राथमिक विद्यालय तीनटंगा करारी पूरी तरह पानी में डूब चुका है, जिससे पढ़ाई-लिखाई बंद हो गई है। घुटनों से ऊपर तक पानी भरने के कारण न शिक्षक पहुंच पा रहे हैं और न ही छात्र।
शिक्षा पर असर
ग्रामीणों का कहना है कि तीनटंगा बाढ़ में पानी लगातार बढ़ रहा है और स्थिति बिगड़ सकती है। लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था और तुरंत राहत की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके।
जिलाधिकारी का निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित बिन्द टोली कटाव स्थल का मोटर शबोट से निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए और बताया कि नदी की पेटी में बसे बिन्द टोली के लोगों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।
राहत कार्य जारी
फिलहाल तीनटंगा बाढ़ से निपटने के लिए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य जारी हैं। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे।
आगे की चुनौती
अधिकारियों का कहना है कि पानी के दबाव और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। तीनटंगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जा रही है।