📍 पूर्वी सिंहभूम, 09 जून (हि.स.)
वीर शहीद बिरसा मुंडा के 125वें शहादत दिवस के अवसर पर बिरसानगर के साप्ताहिक बाजार परिसर में बिरसा सेवा दल पंचायत समिति एवं बिरसा सेवा दल स्वलम्बी सहकारिता समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया।
🕊️ कार्यक्रम की मुख्य बातें:
– बिरसा नगर के संस्थापक साथियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
– झंडारोहण के साथ वीर बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
– चंचल लकड़ा, गोपाल लोहार, कृष्णा कर्मकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 वक्ताओं का संदेश:
वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया और आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती दी। उन्होंने बिरसा मुंडा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में भाईचारा, सहयोग तथा आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।




