फतेहाबाद, 6 मई (हि.स.)। हैफेड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान वसीम पुत्र कुलवंत सिंह निवासी दनौदा जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 1 मई को गांव खजूरी जाटी निवासी औम विष्णु की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को हिसार निवासी सावन बताया और कहा कि उसने हैफेड का कान्ट्रेक्टर ले रखा है। हैफेड आफिस के लिए सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती करनी है। उसने उसे भूना हैफेड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने की बात कही और बताया कि इसके लिए उसे 2 लाख रुपये देने होंगे। इसमें से 1 लाख 10 हजार नौकरी लगने से पहले और बकाया 90 हजार नौकरी लगने के बाद देने होंगे। औम विष्णु ने कहा कि वह उक्त युवक की बातों में आ गया और उसने 1 लाख 10 हजार रुपये और अपने कागजात की कॉपी उसे भेज दी। इसके बाद 20 मार्च 2025 तक वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का इंतजार करता रहा। उसने सावन को बार-बार फोन किए लेकिन उसने ना तो उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाई और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। इसके बाद उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच अधिकारी एएसआई सोहन सिंह ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

फतेहाबाद पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
Popular Categories