📍 कोरबा/जांजगीर-चांपा, 9 जून (हि.स.) — पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मंसाराम आशिकर, उम्र 56 वर्ष, निवासी मुडपार, थाना शिवरीनारायण, पर बिलासपुर नगर पालिका निगम में जोन कमिश्नर की नौकरी लगवाने के झांसे में कई लोगों से 25 लाख 25 हजार 399 रुपये की ठगी का आरोप है।
👮♂️ त्वरित पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार पांडे (आईपीएस) के निर्देश पर थाना शिवरीनारायण की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंसाराम आशिकर को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
📜 इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आरोपित के विरुद्ध भादवि की धाराएं 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से कूटरचना), 201 (सबूत मिटाना), 34 (साझा आपराधिक कृत्य) के तहत केस दर्ज किया गया है।
👥 पूर्व में दो अन्य गिरफ्तारियां भी
इस मामले में पूर्व में विजय आशिकर और रंजना आशिकर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। दोनों ने भी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठे थे। इनके पास से लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
🚨 कड़ी निगरानी और सफल अभियान
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और प्रआर विजय निराला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में भी जुट गई है।
➡️ सावधान रहें: पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी नौकरी के नाम पर किसी भी तरह की निजी लेन-देन से बचें, और किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।