बंगाल में रिलीज़ पर अड़चन
नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। लेकिन, पश्चिम बंगाल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लग गई है।
राष्ट्रपति से मदद की अपील
निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर इस रोक पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मल्टीप्लेक्स चेन पर राजनीतिक दबाव और धमकियों की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की कि उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो और फिल्म को बंगाल में भी रिलीज़ करने दिया जाए।
भाजपा का आरोप
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब राज्य सरकार ने इस तरह से सेंसरशिप का माहौल बनाया हो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ को भी बंगाल में थिएटर में रिलीज़ नहीं होने दिया गया था, जबकि अदालत ने इसकी अनुमति दी थी।
तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तुष्टिकरण की राजनीति अब चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने इसे बाघ की सवारी की तरह बताया — जिसे न छोड़ा जा सकता है और न ही पूरी तरह काबू किया जा सकता है।
विवाद जारी
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज़ से पहले ही विवाद गहराता जा रहा है। अब देखना होगा कि राष्ट्रपति और केंद्र सरकार के स्तर पर इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया जाता है।