फिरोजाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए की घटना जांच में जुट गई है।
टूंडला थाना क्षेत्र के हिरंगाव चौकी क्षेत्र के गांव जालोपुरा रोड से आज राहगीरों ने गुजरते हुए एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। इस सूचना के मिलते ही थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में मृतक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट दिखी। जिससे प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।