बलरामपुर/सूरजपुर, 29 मार्च (हि.स.)। सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महान-1 बंद कोल माइनस की पोखरी में बीते शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव तैरते मिला । युवती का शव कंबल में लिपटा हुआ था और रबर से बंधा हुआ था, जिससे हत्या की पूरी संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के भटगांव महान-1 खदान के आसपास के रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को खदान के पोखरी में कंबल में बंधा हुआ शव तैरता देखा। इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
पुलिस के द्वारा आज शनिवार को शव का शिनाख्त कर लिया गया है। भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि मृतका गरियाबंद जिले की है। मृतका का नाम संतोषी कश्यप है। इस मामले में मर्ग कायम कर आज शव का पोस्टमार्टम भटगांव सीएचसी में कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।