Sat, Feb 22, 2025
18 C
Gurgaon

तालाब में मछलियों की हो रही मौतों से ग्रामीण हो रहे परेशान

कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गुजेला स्थित तालाब में बीते कई दिनों से मछलियों की मौतों का सिलसिला जारी है। जो बढ़कर आंकड़ा करीब पांच हजार तक पहुंच गया है। मृत मछलियां तालाब की सतह पर तैर रही हैं। जिस वजह से तेज हवा में दुर्गंध इस तरह से फैल गयी है कि लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। ग्राम प्रधान ने एसडीएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ग्राम प्रधान शशिभान ने बताया कि मछलियों के मरने का सिलसिला कई दिनों से जारी है। 17 तारीख को इस घटना की जानकारी लिखित तौर पर एसडीम यादुवेंद्र सिंह वैश्य से शिकायत की गयी थी लेकिन अफसोस कि बात है कि अभी तक किसी भी संबंधित अधिकारी ने मौके पर आकर न तो जानकारी जुटाई और न ही मृत मछलियों को हटवाने का प्रयास किया। जिसे लेकर गामीणों में काफी आक्रोश है। मृत मछलियों की दुर्गंध इस कदर वातारण पर हावी है कि यहां रह रहे लोगों का सांस तक लेना दूभर हो गया है। इसलिए प्रधान के द्वारा निजी कर्मियों के जरिये तालाब में साफ-सफाई करवाई जा रही है।

हालांकि मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है, लेकिन जानकर इसे तालाब में फैली गंदगी से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में तालाब गंदगी से भरा हुआ है। ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। वहीं कुछ लोग आशंका जता रहे है, कि किसी ने तालाब में केमिकल डाल दिया होगा। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हो रही है।

घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए शिकायत पत्र काे मत्स्य विभाग को भेजकर जांच कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी गांव क्याें नहीं पहुंचा, इसकी जानकारी करेंगे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories