अलीपुरद्वार, 12 मार्च (हि.स.)। होली के कारण जंगलों में अवैध कटाई से लेकर अवैध शिकार बढ़ जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग अलर्ट है। गश्त भी बढ़ा दी है। लकड़ी चोरी के लिए खासकर टीम बनाई गई है, जो वॉकिंग ट्रैक से जंगलों पर नजर रखने के साथ कुछ को जंगलों के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है। वन विभाग के पूर्व दमनपुर रेंज की तरफ से बुधवार को वन बस्तियों एवं चाय बागान इलाकों में माइकिंग कर जंगल में प्रवेश पर रोक लगाया गया है। इस दौरान वन विभाग की तरफ से लीफलेट भी वितरित किए गए।
दरअसल, होली से पहले वन बस्ती में रहने वाले कुछ समुदायों की तरफ से शिकार उत्सव मनाया जाता है। जंगली जानवरों और पक्षियों का शिकार करने के लिए जंगल में प्रवेश करते है। जिस वह से जिले के वन बस्ती और चाय बागान इलाकों में वन विभाग द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा है।