मीरजापुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुंभ मेले के दौरान मां विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों की अटूट श्रद्धा देखने को मिल रही है। सोमवार को भी लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। सड़क से लेकर गंगा घाट तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
मेला क्षेत्र के सभी वाहन पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए। मंदिर के प्रथम और द्वितीय दरवाजे से गर्भगृह तक लंबी कतारें लगने के कारण श्रद्धालुओं को झांकी की ओर मोड़ा गया। चार प्रवेश मार्गों के बावजूद निकासी के लिए सिर्फ गेट नंबर तीन ही उपलब्ध होने से भक्तों को खत्री धर्मशाला और बच्चा पाठक गली से होकर गुजरना पड़ा, जिससे इन संकरी गलियों में भारी भीड़ बनी रही।
प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे यात्रियों को बसों से उतरकर लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा। दोपहर करीब 2 बजे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी से चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित गेट नंबर दो से ही यजमानों को दर्शन कराएं। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।