पुलिस,प्रशासनिक अमला अलर्ट ड्रोन से होगी निगरानी
बरेली, 31 मार्च (हि.स.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पुलिस लाइन रवींद्रालय में बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं रिहर्सल भी किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों को बसों द्वारा लाया जाएगा। सीएम बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और नवाबगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह और डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य आदि ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन ने डायवर्जन प्लान लागू किया है।दिल्ली-रामपुर से बदायूं: बड़ा बाईपास, नवदिया इरादा, फतेहगंज पूर्वी, पीलीभीत से बदायूं: जहानाबाद, किच्छा, बहेड़ी, लखनऊ-दिल्ली मार्ग: फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास, बदायूं से बरेली: भमोरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी।
132 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास :
सीएम 932.59 करोड़ रुपये की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे “स्कूल चलो अभियान” और “संचारी रोग जागरूकता अभियान” की रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ वितरित करेंगे। एसएसपी अनुराग आर्य ने नागरिकों से यातायात प्लान का पालन करने और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।